डिंडोरी जिले में लगातार वेयरहाउस गोदाम से ओवरलोड खाद्यान्न परिवहन की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसे आई विटनेस न्यूज़ 24 ने प्रकाश में लाया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रबंधक ने निर्धारित तय मापदंडों के अनुरूप खाद्यान्न परिवहन का आदेश (मप्र वे ला का ) 2023*24/296 दिनांक 13/12/2023 जारी किया था ।जिसे नजरंदाज करते हुए तीन दिन बाद ही दिनांक 16 दिसंबर को ही गाड़ियों में फिर से ओवरलोडिंग का खेल खुलेआम खेला जाने लगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ासरई के नजदीक ग्राम सागरटोला बेयर हाउस से एमपी 52 za7032 चंदना 16 मेट्रिक टन एमपी 52za 5474 माझियाखार 15.8 मेट्रिक टन डिंडोरी एमपी 52za 5481 अलोनी 14 मेट्रिक टन खाद्यान्न का परिवहन किया गया। साथ ही निगवानी से भी वाहन क्रमांक MP 20HB 3976 ट्रक में क्षमता से अधिक माल शहपुरा परिवहन किया गया ।