हरियाणा से आए किसान डिंडोरी जिले का बना प्रेरणा स्रोत, दूर-दूर से सब्जी उत्पादक व्यापारी किसान इनके पास आते तरकीब सीखने - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

हरियाणा से आए किसान डिंडोरी जिले का बना प्रेरणा स्रोत, दूर-दूर से सब्जी उत्पादक व्यापारी किसान इनके पास आते तरकीब सीखने


गोरे हनुमंत की रिपोर्ट  आई विटनेस न्यूज़ 24 रविवार 18 दिसंबर

डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया कला के पोषक ग्राम भुडकुर  रैयत में हरियाणा से आए किसान मेहर लाल  19 एकड़ जमीन लीज में लेकर सब्जी को उत्पादन कर रहे हैं जिनकी तरकीब और  फसल उगाने का तरीका देखने और सीखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं अभी ये 19 एकड़ जमीन में गोभी टमाटर लौकी आदि का उत्पादन कर रहे हैं। इनके फसल उगाने की तरीका कुछ अलग ही है इन्होंने बताया कि पहले मैं गेहूं धान की फसल उगाता रहा लेकिन उसमे मुझे आमदनी कुछ कम समझ में आई तो मैं सब्जी की खेती प्रारंभ किया और हमारे राज्य हरियाणा में जिस तरीके से सब्जी का उत्पादन किया जाता है वही तरीका मैं यहां पर अपनाया और आज मुझे यहां से अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है किसान मेहर लाल ने बताया कि मेरे पास दूर-दूर से सब्जी उगाने वाले किसान आते हैं कि आपने जो यह तरीका अपनाया है वह हमें भी बता दो और वह भी यहां से जानकारी लेकर अपनी खेतों में सब्जी की फसल उगाकर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं मुझे खुशी होती है कि मैं तो यहां पर आकर अपना व्यवसाय चालू किया लेकिन इस तरीके को देखकर यहां के किसान भी अपनी तरक्की कर रहे हैं,

किसान ने बताया कि इस साल अचानक बारिश होने से हमारी फसल को भारी नुकसान हुआ है माल हमारा सही टाइम में उठ नहीं पाया और बारिश के चलते समय पर सब्जी की तुड़ाई नहीं हो पाई जिससे टमाटर एवं गोभी की फसल में भारी नुकसान हुआ है।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।