डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया कला के पोषक ग्राम भुडकुर रैयत में हरियाणा से आए किसान मेहर लाल 19 एकड़ जमीन लीज में लेकर सब्जी को उत्पादन कर रहे हैं जिनकी तरकीब और फसल उगाने का तरीका देखने और सीखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं अभी ये 19 एकड़ जमीन में गोभी टमाटर लौकी आदि का उत्पादन कर रहे हैं। इनके फसल उगाने की तरीका कुछ अलग ही है इन्होंने बताया कि पहले मैं गेहूं धान की फसल उगाता रहा लेकिन उसमे मुझे आमदनी कुछ कम समझ में आई तो मैं सब्जी की खेती प्रारंभ किया और हमारे राज्य हरियाणा में जिस तरीके से सब्जी का उत्पादन किया जाता है वही तरीका मैं यहां पर अपनाया और आज मुझे यहां से अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है किसान मेहर लाल ने बताया कि मेरे पास दूर-दूर से सब्जी उगाने वाले किसान आते हैं कि आपने जो यह तरीका अपनाया है वह हमें भी बता दो और वह भी यहां से जानकारी लेकर अपनी खेतों में सब्जी की फसल उगाकर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं मुझे खुशी होती है कि मैं तो यहां पर आकर अपना व्यवसाय चालू किया लेकिन इस तरीके को देखकर यहां के किसान भी अपनी तरक्की कर रहे हैं,
किसान ने बताया कि इस साल अचानक बारिश होने से हमारी फसल को भारी नुकसान हुआ है माल हमारा सही टाइम में उठ नहीं पाया और बारिश के चलते समय पर सब्जी की तुड़ाई नहीं हो पाई जिससे टमाटर एवं गोभी की फसल में भारी नुकसान हुआ है।