कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में
जनसुनवाई आयोजित की गई। आयोजित जनसुनवाई में 34 आवेदन पत्रों की सुनवाई
कर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण
नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है।
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारियों को निराकरण कर शिकायतकर्ता
को अवगत कराना होगा। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा राशन वितरण, वृद्धावस्था पेंशन मजदूरी भुगतान, सहित अन्य समस्याओं से
संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आर.पी. तिवारी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदक राजीव कुमार बछलहा ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि
माध्यमिक शाला बिलगांव में अतिथि शिक्षक की भर्ती में अनियमितता बरती गई है। रिक्त
पद की भर्ती हुए बिना विज्ञप्ति निकाले ही सांठगांठ से भर्ती किया गया है। जिस पर
कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये
गए हैं। इसी प्रकार से आवेदिका श्रीमती गुलाब बाई पति स्व. दुर्गाप्रसाद धोबी अपने
प्रधानमंत्री आवास भवन में कब्जा दिलाने की मांग की है। उक्त आवेदन पर कार्यवाही
हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये हैं।