खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 की प्रगति के संबंध में दिनांक 19 दिसंबर 2023 को कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है, उक्त बैठक में कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा निर्देषित किया गया है
कि धान उपार्जन केन्द्रों इलेक्ट्रानिक
तौल कांटा-बांट धर्मकांटो का सत्यापन निरीक्षक नापतौल के द्वारा करते हुये
कैलीब्रेशन की कार्यवाही की जाए,
जिले में उपार्जन
केन्द्रों के परिवहन कार्य को दुरूस्त बनाने हेतु परिवहनकर्ता को मुस्तैद करने की
कार्यवाही जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम डिण्डौरी द्वारा सुनिष्चित् करायें, धान उपार्जन केन्द्रों पर महिला कृषको एवं कृषको को सम्मानपूर्वक बिठायें एवं
उन्हे छाया, पानी , शौचालय आवष्यकता पड़ने पर
उपलब्ध कराये, धान उपार्जन केन्द्रों पर तिरपाल की पर्याप्त
व्यवस्था बनायें रखे परिवहन होने से स्टेक में लगी धान उपज का ओस तथा आकस्मिक
वर्षा से बचाव हेतु प्रबंध कराये जावें ,धान उपार्जन केन्द्रों
में आवष्यक फलैक्स बैनर लगाया जावें, जहां पर समर्थन मूल्य
स्पष्ट प्रर्दषित हो तथा एफ.ए.क्यू. के मापदंड स्पष्ट लेख हो , अकारण विवाद की स्थिति से बचने के लिये प्रत्येक केन्द्र के प्रबंधक/प्रभारी
एवं ऑपरेटर उपार्जन नीति साथ में रखे , उपार्जन केन्द्रों में
आने वाले आंगतुको एवं किसानों को नीति में वर्णित प्रावधानों से स्पष्ट करायें , खरीदी कार्य कृषको की सुविधा को देखते हुये पारदर्षी एवं स्पष्ट निर्देषानुसार
हों । सर्वेयर समस्त को मौके पर निर्देषित किया गया है कि वे निर्धारित मापदंड के
अनुरूप ही उपज की खरीदी करेगें ,
अमानक स्कंध की खरीदी
बिल्कुल न की जावें, इसके साथ प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्रों में
सैम्पल रखें जाए, नोडल अधिकारी सीसीबी एवं जिला प्रबंधक नाआनि को
निर्देषित किया गया है कि कृषको के भुगतान की तत्काल व्यवस्था सुनिष्चित् की जावें
इसके लिये ईपीओ एवं स्वीकृति पत्रक समय पर स्वीकृत किये जावें।
आज दिनांक तक जिले में 25 धान उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है, जिनमें 2714 स्लॉट कृषको के द्वारा बुक कराये गये है, बुक स्लॉट के विरूद्ध 791 कृषको से 30700 क्विटलं धान की
खरीदी 16 धान उपार्जन केन्द्रों से प्रांरभ हो चुकी है उक्त
उपार्जित मात्रा के विरूद्ध 11221 क्विटलं की धान परिवहन की जाकर गोदामों
सुरक्षित भंडारण कराई गई है । परिवहन का कार्य बहुत तेजी से प्रारंभ है साथ ही
कृषको के धान विक्रय के भुगतान की प्रकिया का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा
है। ताकि कृषको को भुगतान समय पर हो सकें।
उक्त बैठक में सी.एस. मार्को सहायक
आयुक्त सहकारिता, जे.पी. द्विवेदी नोडल अधिकारी सीसीबी , ए.के.मौर्य जिला प्रबंधक ना.आ.नि., सुश्री रागिनी साहू
कार्यालय वेयर हाउस डिण्डौरी, निरपत कीर नापतौल
निरीक्षक , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी , आकाश तुरकर , शेख शमीम खान, नितिन जायसवाल तथा समस्त
सर्वेयर, खरीदी केन्द्र प्रभारी, संस्था प्रबंधक तथा
ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे