विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित सेवाएं जिनमे
नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजाना की पात्रता के अंतर्गत छूटे पात्र हितग्राही को जोडने, किसी भी व्यक्ति को इस सम्बंध में सेवा का लाभ प्राप्त किए जाने हेतु अपना
आवेदन विकासखंडवार, संचालित यात्रा में 17 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक निर्धारित
ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में आयोजित राजस्व शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत में
उपस्थित, संबंधित हल्का पटवारी को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्राप्त आवेदनो का निराकरण राजस्व न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में किया
जाएगा।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में संचालित की
जा रही है जिसमें आप सभी के पेंशन,
आवास, राहत, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, आदि की जो भी आम जनों की समस्याऐं हैं आयोजित
शिविर में लिखित आवेदन प्रस्तुत करें। जिससे समय सीमा के अन्दर आपकी समस्या का
निराकरण किया जा सके। वर्तमान ठंडी को देखते हुए अपना एवं परिवार का ध्यान रखें।
और संकल्प यात्रा में शामिल अधिकारी कर्मचारियों को समस्याओं को त्वरित निराकरण
करने के निर्देश दिए। आयोजित शिविर में ग्रामीणों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि
एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।