परवाज़ से युवाओं के सपनों को मिली रोजगार की उड़ान चंद्रविजय महाविद्यालय में लगा रोजगार मेला परवाज 6194 युवक-युवतियों ने कराया पंजीयन, 1137 को मिला रोजगार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

परवाज़ से युवाओं के सपनों को मिली रोजगार की उड़ान चंद्रविजय महाविद्यालय में लगा रोजगार मेला परवाज 6194 युवक-युवतियों ने कराया पंजीयन, 1137 को मिला रोजगार

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 गुरुवार 14 दिसंबर 

डिन्डोरी जिला प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार को शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय में जिला रोजगार कार्यालय और प्रदान के तत्वाधान में सफलतापूर्वक रोजगार मेला परवाज   का आयोजन किया गया। जिला रोजगार कार्यालय और प्रदान संस्था के सहयोग से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों की लगभग 18 कंपनियों ने बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर रोजगार दिया है। मेले में जिले के 1137 बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मिला है। जिले में 2023 में पहली बार आयोजित मेगा रोजगार मेला जिसे परवाज़ सपनों को रोज़गार की उड़ान का नाम दिया गया। आज युवाओं के साथ उड़ान भरते हुए सैकड़ों युवाओं के सपनों को आजीविका से जोड़ने का एक प्रयास किया गया। रोजगार मेले में महिला फाइबर, कार्ड, वर्धमान टेक्सटाइल्स, एलएंडटी निर्माण कौशल प्रशिक्षण संस्था, प्रथम फाउंडेशन, जिंदल स्टील पावर, सिंटेक्स यार्स, रिलाइंस इंश्योरेंस, चैतन्या माइक्रो फाइनेंस, एसआईएस सिक्योरिटी, वीआई कॉमर्शियल व्हीकल लिमिटेड, एलआईसी डिंडौरी, स्वमान माइक्रो फाइनेंस, नेचुरल आइस्क्रीम, प्रतिमा सिंटेक्स कंपनियों के पास लगभग 3 हजार पद रिक्त है। जिले के डिंडौरी, अमरपुर, बजाग, करंजिया, समनापुर, शहपुरा, मेहदवानी विकासखंड से आए युवक युवतियों के पंजीयन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए बनाए गए है। मेले में 6194 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया है। जिसमें 1137 युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर श्री विकास के प्रेरणात्मक संदेश से हुई। जिसके बाद जिले में प्रदान के युवाशास्त्र कार्यक्रम अंतर्गत सफलता प्राप्त सफल युवक/युवतियों ने अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन, प्रभारी जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी श्रीमती राधिका कुसरो, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका श्रीमती मीना परते, प्रदान से सुश्री पौलोमी मलिक सहित प्रदान की समस्त टीम, प्राचार्य शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डॉ. सुभाष बर्मन सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी और युवक युवतियां मौजूद थे।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।