डिंडोरी। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड डिंडोरी के
कार्यपालन अभियंता राकेश बघेल द्वारा पत्र जारी कर समस्त शासकीय एवं अशासकीय
कार्यालय को बकाया बिजली बिल भुगतान हेतु सूचना दी गई है। साथी समस्त अन्य बिजली
उपभोक्ताओं को भी अति शीघ्र बिजली बिल जमा करने को कहा है।
बिजली बिल जमा ना करने की स्थिति में बकायादारों के नाम स्थानीय समाचार पत्रों
में प्रकाशित कराए जाएंगे। साथ ही विशेष परिस्थिति में विद्युत विच्छेदन की
कार्यवाही भी की जा सकती है ।
जिले में शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों के बिजली बिल लंबे समय से लंबित रहते हैं।
इसके अतिरिक्त बहुत से आम नागरिकों द्वारा भी समय पर बिजली बिल भुगतान
करने में कोताही बरती जाती है। इसके कारण लगातार बिजली बिल की बकाया राशि बढ़ती
जाती है और उसे पर विलंब शुल्क भी बढ़ता जाता है। जिसके कारण अति शीघ्र बिजली बिल
जमा करने की सूचना जारी की गई है। सभी बकायदार नियत समय पर बिजली बिल की राशि जमा
कर अप्रिय कार्यवाही तथा बिजली विच्छेदन की कार्यवाही से बच सकते हैं।