आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 23 जुलाई,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) बजाग रामबाबू देवांगन ने डिंडौरी से अमरकंटक कबीर चबूतरा तक मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरडीसी) द्वारा निर्माण किया जा रहा है।
समाचार पत्रों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि निर्माण कार्य शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं हो रहा है तथा कार्य की गुणवत्ता में गंभीर अनियमितताएं देखी जा रही हैं। कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन के द्वारा मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य की बारीकी से जांच की। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, डामर की मोटाई, समतलीकरण और अन्य तकनीकी पहलुओं की गुणवत्ता का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि नागरिकों को सुरक्षित एवं टिकाऊ सड़क सुविधा मिले। इस दिशा में निर्माण कार्य की नियमित निगरानी की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार पुनः जांच भी की जाएगी। यदि निर्माण कार्य में दोषी पाए जाते हैं, तो संबंधित एजेंसी पर कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान राजस्व, जनपद एवं तकनीकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।