राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 24 जुलाई,डिंडोरी जिले के विक्रमपुर में प्रशासन के द्वारा भरी बरसात में दिव्यांग परिवार का मकान तोड़ कर हटा दिया अब पीड़ित दिव्यांग पति पत्नी बच्चे और माता पिता तिरपाल के सहारे रहने को मजबूर हैं पीड़ित ने भरी बारिश में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जिला कलेक्टर से शिकायत किया की है पीड़ित ने बताया की 19 जुलाई को इन्हें नोटिस दिया गया और 20 जुलाई को इनका मकान तोड़ दिया गया दिव्यांग विक्रमपुर में चाय की दुकान चलाकर आपने परिवार का भरण पोषण करता है साथ ही दुकान के पीछे बीते 30 वर्षो से रह रहा था पीड़ित परिवार बारिश तक रहने की गुहार सिस्टम से लगाता रहा पर इनकी करुण पुकार का कोई असर अतिक्रमण हटाने गए आमले पर नहीं हुआ भरी बारिश दिव्यांग परिवार के मकान तोड़े जाने को लेकर लोगो एवं समाज में आक्रोश व्याप्त है