डिंडौरी जिला उद्योग प्रबंधक सुश्री राधा कुशरे ने बताया कि दिनांक 14 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी मैदान में रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है जिसमें ट्रेड 2-4 पहिया वाहन मैकेनिक, ब्यूटीषियन, प्रिटिंग डिजाइनिंग,होटल मैनेजमेंट, जीडीए-नर्सिंग, निर्माण कार्य, कपडा मिल,बीमा कंपनी,सेल्स एवं मार्केटिंग, सिक्यूरिटी, शोरूम, माल सुपरवाइजर आदि के लिए 20 प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर, जिसमें 2000 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता -पांचवी पास से पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीए,बीएससी,एमए,एमएससी, एमबीए आयु 18 से 35 वर्ष एवं आवष्यक दस्तावेज 3 पासपोर्ट साइज की फोटो, मार्कषीट की फोटोकॉपी , आधार कार्ड, परिचय पत्र साथ में लेकर आयें। जिले के सभी युवा-युवतियों से अनुरोध है कि स्वरोजगार मेले में आमंत्रित किया जाता है। रोजगार मेले का आयोजन प्रदान संस्था और जिला रोजगार कार्यालय डिंडौरी द्वारा आयोजित की जा रही है।
गणेश पाण्डेय आई
विटनेस न्यूज़ 24 बुधवार 13 दिसंबर