कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज
स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत डिण्डौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल
विकास, खण्ड चिकित्सा अधिकारी समस्त, परियोजना अधिकारी समस्त महिला एवं बाल
विकास, सेक्टर पर्यवेक्षक समस्त महिला एवं बाल विकास उपस्थित रहे। बैठक के
दौरान कलेक्टर मिश्रा द्वारा एन0 आर0 सी0 में भर्ती बच्चों की समीक्षा की गई , शतप्रतिशत बैड क्षमता अनुसार बच्चों को
एन0 आर0 सी0 में भर्ती किये जाने हेतु एवं आंगनवाडी
केन्द्र के समस्त कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गए। लाडली लक्ष्मी
योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में प्राप्त नवीन प्रकरणों की सेक्टरवार समीक्षा की गई समीक्षा के
दौरान श्रीमति हेमा उइके सेक्टर चांडा परियोजना बजाग ,तीजा धुर्वे सेक्टर
ठाडपथरा परियोजना करंजिया ,सरोज सरौते सेक्टर अमेरा परियोजना शहपुरा
, कमला मरावी सेक्टर अझवार परियोजना डिण्डौरी को लक्ष्य के विरूद्व
उपलब्धि न होने के कारण ,कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गए ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत वर्ष 2023-2024 में श्रीमति रामप्यारी सेक्टर पर्यवेक्षक बोंदर परियोजना
बजाग ,संगीता बैरागी सेक्टर पर्यवेक्षक बरगांव परियोजना शहपुरा को
लक्ष्य के विरूद्व उपलब्धि न होने के कारण कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देश दिये गए ।
गणेश पाण्डेय आई
विटनेस न्यूज़ 24 सोमवार 18 दिसंबर