स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 सोमवार 18 दिसंबर

कलेक्टर  विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी समस्त, परियोजना अधिकारी समस्त महिला एवं बाल विकास, सेक्टर पर्यवेक्षक समस्त महिला एवं बाल विकास उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर  मिश्रा द्वारा एनआर0 सी0 में भर्ती बच्चों की समीक्षा की गई , शतप्रतिशत बैड क्षमता अनुसार बच्चों को एन0 आर0 सीमें भर्ती किये जाने हेतु एवं आंगनवाडी केन्द्र के समस्त कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गए। लाडली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में प्राप्त नवीन प्रकरणों की  सेक्टरवार समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान श्रीमति हेमा उइके सेक्टर चांडा परियोजना बजाग ,तीजा धुर्वे सेक्टर ठाडपथरा परियोजना करंजिया ,सरोज सरौते सेक्टर अमेरा परियोजना शहपुरा , कमला मरावी सेक्टर अझवार परियोजना डिण्डौरी को लक्ष्य के विरूद्व उपलब्धि न होने के कारण ,कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गए । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत वर्ष 2023-2024 में श्रीमति रामप्यारी सेक्टर पर्यवेक्षक बोंदर परियोजना बजाग ,संगीता बैरागी सेक्टर पर्यवेक्षक बरगांव परियोजना शहपुरा को लक्ष्य के विरूद्व उपलब्धि न होने के कारण कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देश दिये गए ।

 


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।