राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 22 जुलाई,आदिवासी बाहुल्य जिले में शिक्षा विभाग में हुए तबादलों में इस कदर अनियमितता बरती गई है कि कहीं पर पाठशाला अतिथि शिक्षकों के सहारे पर चल रही है।तो कहीं कक्षा पहली से पाचवीं तक की कक्षा में महज 13 बच्चों के लिए चार शिक्षक पदस्थ हैं।ऐसा ही मामला है जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलकी के बहेरा टोला प्राथमिक शाला का है।13 बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षकों की पदस्थापना की गई है।प्राथमिक शाला बहेरा टोला में स्थान्तरण के बाद आये शिक्षक राजेन्द्र उददे ने बताया कि शाला में कक्षा पहली में बच्चों की दर्ज संख्या ( 1 )है तो दूसरी में ( 2 )तीसरी में ( 1 ) चौथी में ( 3 ) और पांचवी में ( 6 ) कुल 13 बच्चों की दर्ज संख्या है और इन तेरह बच्चो में चार शिक्षक पदस्थ है शिक्षक ने बताया की एक शिक्षक डाइट प्रशिक्षण में गए हुए हैं. वहीं एक शिक्षिका ने 15 तारीख को ज्वॉइन किया है और उसके बाद से अवकाश में हैं और पूर्व से शाला में पदस्थ शिक्षक शाला से बगैर अवकाश अनुपस्थित हैं