डिण्डौरी दिनाँक 29/01/24 को सीनियर आदिवासी खण्डस्तरीय कन्या छात्रावास डिण्डौरी से दो नाबालिग बालिकाँये सुबह 07 बजे हास्टल की आगंतुक पंजी में दुकान जाने की एंट्री कर छात्रावास से निकली थी पर वापस नही आई । हास्टल अधीक्षिका व्दारा दिनाँक 31/01/24 को किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा नाबालिग बालिकाओ को बहला फुसला कर ले जाने की आशंका की रिपोर्ट करने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमाँक 77/24 एंव 78/24 धारा 363 ता0हि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया । आदिवासी अंचल से डिण्डौरी हास्टल में पढने आयी नाबालिग बालिकाओ को अज्ञात व्यक्ति व्दारा बहला फुसलाकर ले जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 डिण्डौरी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिण्डौरी महोदय के मार्ग दर्शन में नाबालिग बालिकाओ की पता तलाश हेतू तुरंत थाना कोतवाली डिण्डौरी से इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि0 राजेन्द्र हरदहा सउनि0 अखिलेश श्रीवास,प्र0आर0 141 कोदू जोगी,म.आर.416 भगवती , सउनि0 अरूण पटेल,प्र0आर0 171अमित पाण्डे, आऱ0 167 अजय यादव व चौकी विक्रमपुर से सउनि0 संतोष यादव , प्र0आर0 221 हरेसिह , आर0 312 खेमराज व आर0 202 मुकेश प्रधान की टीमे गठित कर नाबालिग बालिकाओ की पता तलाश हेतू अलग अलग सभी संभावित स्थानो को भेजी गई । पुलिस टीम के अथक प्रयास से घटना के 24 घंटो के भीतर दोनो नाबालिग बालिकाओ को दस्तयाब कर लिया गया ।
