डिन्डोरी आज दिनांक 03/02/2024 दिन शनिवार को विकासखंड समनापुर के कन्याशाला मैदान में जिला अतिथि शिक्षक कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष इमरान मालिक,उपाध्यक्ष जगमोहन तिवारी,सहसचिव दिनेश कुमार झरिया,कोषाध्यक्ष विनय चंदेल एवं श्री मति हेमलता पद्म,मीडिया प्रभारी श्री मुकेश कुमार खांडे की उपस्थिति में अतिथि शिक्षक संघ विकासखंड समनापुर की नई कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया
जो क्रमशः विकासखंड अध्यक्ष चतुर्भुज मोहरी, उपाध्यक्ष श्री मति रश्मि मालवीय, सचिव कोमल ठाकुर, सह सचिव कोमल गोप एवं अंगद गवले,कोषाध्यक्ष दलसिंह मरावी,मीडिया प्रभारी मुकेश खांडे,संगठन मंत्री रामनाथ ठाकुर,कार्यालय मंत्री श्री मति अंजुला पटेल कार्यकारिणी सदस्य है।
सभी कार्यकर्ता को बहुत बहुत बधाई देकर नई ऊर्जा के साथ संघ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है ।


