चिचरिंगपुर बस दुर्घटना मामले में 108 वाहन चालकों की फुर्ती से भी नहीं बच सकी घायल की जान, रेफर किये गए घायलों में से एक की मौत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

चिचरिंगपुर बस दुर्घटना मामले में 108 वाहन चालकों की फुर्ती से भी नहीं बच सकी घायल की जान, रेफर किये गए घायलों में से एक की मौत

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 23 मार्च  

डिन्डोरी शुक्रवार को विक्रमपुर के पास हुई चिचरिंगपुर ग्राम में बड़ी बस दुर्घटना हुई  जिसमे स्वास्थ विभाग में संचालित जननी एक्सप्रेस वाहन चालकों ने तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुचाने में जरा भी देर नहीं की ,करंजिया, बजाग नेवसा डिंडोरी विक्रमपुर शहपुरा से जननी एक्सप्रेस की गाड़ियाँ तथा मेहंद्वानी से बी एल एस गाड़ी घटना स्थल पर समय से पहुच गई और घायलों को चिकित्सालय तक पंहुचा भी दिया

लेकिन बस में सवार कुछ लोग ज्यादा घायल थे  जिन्हें कल रात ही जबलपुर रेफर किया गया था जिनमे से एक कमलेश श्रीवास उम्र लगभग 16 वर्ष की जान नहीं बच सकी ।

इतना सब होने के बाद भी जिले में ऑटो बस और पिक अप  भी ओवर लोड और कुछ बिना परमिट बिना फिटनेस और बिना बीमा के भी जिला मुख्यालय में दौड़ने लगे हैं  इतना ही नहीं बिना दस्तावेज की दौड़ने वाली यह गाड़ियां ओवरलोड भी रहती हैं ऐसी स्थिति में दुर्घटना की संभावना बहुत अधिक रहती है जो की हकीकत के रूप में सामने आ रही है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से ना तो प्रशासन सबक ले रहा है ना वाहन चालक और ना ही आम जनता अपने-अपने स्तर पर तीनों ही ऐसी दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार है।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।