डिण्डौरी पुलिस ने 66 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए, कुल कीमत करीब 8.17 लाख रुपये - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिण्डौरी पुलिस ने 66 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए, कुल कीमत करीब 8.17 लाख रुपये

आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 19 मई,जिले की पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए 66 गुमशुदा मोबाइल फोन खोजकर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 8 लाख 17 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह के निर्देश पर जिले की साइबर सेल और विभिन्न थाना पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया। मोबाइल की खोज में तकनीकी सहायता और भारत सरकार के CEIR पोर्टल का उपयोग करते हुए कामयाबी हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर मोबाइल धारकों को उनके फोन सौंपे गए। अपने खोए हुए फोन पाकर आवेदकों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी।
इस अवसर पर मोबाइल वापस पाने वाले लोगों में निकेश नेताम, मोरध्वज गवले, राजू सिंह तेकाम, सत्येन्द्र मरावी, यंचल सोनवानी, सुखसेन बंजारा, हेमंत साण्डया, महासिंह वरकडे, संतोष वांधवे, निवेदिता मरावी, त्रिलोक मरावी सहित कुल 66 लोगों के नाम शामिल हैं।
मोबाइल बरामदगी में साइबर सेल प्रभारी प्रआर मुकेश प्रधान सहित आरक्षक जगदीश, श्याम तिवारी, राम सिंह, सुनील पट्टा, गोविंद चौरे, आदित्य शुक्ला, सतेंद्र उइके, कपिल, रामनंदन सनोडिया की अहम भूमिका रही।

पुलिस की आम जनता से अपील
डिण्डौरी पुलिस ने मोबाइल गुम होने पर निम्नलिखित सुझाव दिए हैं:

सिम गुम होते ही उसे डिएक्टिवेट कर नया सिम जारी करवाएं।

CEIR पोर्टल पर मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करें।

सभी अकाउंट्स को फोन से लॉगआउट करें।

फोन में पैटर्न या पिन लॉक जरूर रखें।

‘Find My Device’ ऑप्शन हमेशा ऑन रखें।

फोन रजिस्ट्रेशन के समय इस्तेमाल की गई ईमेल आईडी और पासवर्ड याद रखें।

डिण्डौरी पुलिस की इस पहल को स्थानीय जनता द्वारा सराहना मिली है और यह कार्रवाई लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है।



 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।