आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 19 मई,जिले की पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए 66 गुमशुदा मोबाइल फोन खोजकर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 8 लाख 17 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह के निर्देश पर जिले की साइबर सेल और विभिन्न थाना पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया। मोबाइल की खोज में तकनीकी सहायता और भारत सरकार के CEIR पोर्टल का उपयोग करते हुए कामयाबी हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर मोबाइल धारकों को उनके फोन सौंपे गए। अपने खोए हुए फोन पाकर आवेदकों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी।
इस अवसर पर मोबाइल वापस पाने वाले लोगों में निकेश नेताम, मोरध्वज गवले, राजू सिंह तेकाम, सत्येन्द्र मरावी, यंचल सोनवानी, सुखसेन बंजारा, हेमंत साण्डया, महासिंह वरकडे, संतोष वांधवे, निवेदिता मरावी, त्रिलोक मरावी सहित कुल 66 लोगों के नाम शामिल हैं।
मोबाइल बरामदगी में साइबर सेल प्रभारी प्रआर मुकेश प्रधान सहित आरक्षक जगदीश, श्याम तिवारी, राम सिंह, सुनील पट्टा, गोविंद चौरे, आदित्य शुक्ला, सतेंद्र उइके, कपिल, रामनंदन सनोडिया की अहम भूमिका रही।
पुलिस की आम जनता से अपील
डिण्डौरी पुलिस ने मोबाइल गुम होने पर निम्नलिखित सुझाव दिए हैं:
सिम गुम होते ही उसे डिएक्टिवेट कर नया सिम जारी करवाएं।
CEIR पोर्टल पर मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करें।
सभी अकाउंट्स को फोन से लॉगआउट करें।
फोन में पैटर्न या पिन लॉक जरूर रखें।
‘Find My Device’ ऑप्शन हमेशा ऑन रखें।
फोन रजिस्ट्रेशन के समय इस्तेमाल की गई ईमेल आईडी और पासवर्ड याद रखें।
डिण्डौरी पुलिस की इस पहल को स्थानीय जनता द्वारा सराहना मिली है और यह कार्रवाई लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है।