मेंहदवानी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का पुलिस के खिलाफ जंगी प्रदर्शन, थाना प्रभारी को हटाने की मांग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मेंहदवानी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का पुलिस के खिलाफ जंगी प्रदर्शन, थाना प्रभारी को हटाने की मांग

आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 19 मई,सरसडोली गांव में आदिवासी युवक सनी मरावी के साथ हुई मारपीट और पुलिस द्वारा निर्दोष युवकों को आरोपी बनाए जाने के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सोमवार को मेंहदवानी में जोरदार प्रदर्शन किया।

पार्टी ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को तत्काल हटाने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने दुर्गा मंदिर से बाजार चौक तक रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन के बाद पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सनी मरावी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और जिन चार निर्दोष आदिवासी युवकों को झूठा फंसाया गया है, उन्हें तुरंत मामले से हटाया जाए।

प्रदर्शन में उपस्थित प्रमुख नेता:
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम, राष्ट्रीय महासचिव अमान सिंह पोर्ते, राजाबली मरावी, हरि मरावी, जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मरावी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही न्यायसंगत कार्यवाही नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में जिला स्तर पर बड़े विरोध प्रदर्शन और धरना आंदोलन किए जाएंगे। पार्टी नेतृत्व ने प्रशासन को समय रहते उचित कदम उठाने की चेतावनी दी है, ताकि आदिवासी समाज के साथ अन्याय न हो और दोषियों को सजा मिल सके।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।