आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 19 मई,नगर परिषद डिंडौरी को नगर पालिका परिषद में अपग्रेड किए जाने संबंधी शासन के प्रस्ताव पर आज जनपद पंचायत डिंडौरी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई तथा क्षेत्रीय विकास एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं पर विचार किया गया। इस बैठक में बताया गया कि डिंडौरी के चारों ओर लगभग 10 कि.मी. के दायरे में आने ग्रामों के सचिवों को आमंत्रित किया गया था। इन ग्रामों मे गांगपुर, घानाघाट, खिरसारी, निगवानी, धनुवासागर, रहंगी, औरई, जोगीटिकरिया, देवरा, लुकामपुर आद ग्रामों के सचिवों ने अपने-अपने गांवों की संख्या, भौगोलिक स्थिति एवं अन्य आवश्यक तथ्यों से संबंधित प्रतिवेदन बैठक में प्रस्तुत किया। उनके द्वारा दिए गए सुझावों को प्रस्ताव के क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बैठक में तहसीलदार डिंडौरी, नगर परिषद डिंडौरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तथा जनपद पंचायत डिंडौरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने प्रस्ताव के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर परिषद को नगर पालिका परिषद बनाए जाने की प्रक्रिया से डिंडौरी क्षेत्र में नगरीय सुविधाओं के विस्तार और विकास कार्यों को नई गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।