कलेक्टर सभागार में सम्पन्न हुई समय-सीमा की बैठक, योजनाओं और विकास कार्यों की हुई गहन समीक्षा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर सभागार में सम्पन्न हुई समय-सीमा की बैठक, योजनाओं और विकास कार्यों की हुई गहन समीक्षा

आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 19 मई,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर सभागार में समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में संचालित शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

इस अवसर पर डीएफओ पुनीत सोनकर, जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को अभियान से जुड़ी गतिविधियां तीन दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता देने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी गई।

राजस्व और अवैध निर्माण पर सख्त निर्देश
कलेक्टर ने नजूल अधिकारियों को लंबित राजस्व वसूली शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि अनदेखी की स्थिति में वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी। डिंडोरी तहसीलदार को अवैध निर्माण की पहचान कर अवैध पट्टे निरस्त करने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए।

खनन, परिवहन और खाद्य सुरक्षा पर निर्देश
जिले में हो रहे अवैध खनन और रेत परिवहन को लेकर सभी तहसीलदारों को तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए गए। खनिज अधिकारी को रेत ठेकेदार के.पी. भदौरिया, ग्वालियर से बकाया वसूली राशि एक सप्ताह के भीतर जमा कराने को कहा गया।

खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग को जिले में बिकने वाली खाद्य सामग्री की नियमित जांच के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से मिठाई की दुकानों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में सफाई और गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा गया।

विद्युत और पीएचई विभाग को भी दिशा-निर्देश
कलेक्टर ने विद्युत विभाग को जिले में लगे हाईटेंशन तारों की निगरानी कर सुधारात्मक कार्य शीघ्र करने को कहा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सड़क के बीच में पाइपलाइन कार्य न करने और यातायात बाधित न करने की हिदायत दी गई।

अवैध उत्खनन पर एफआईआर के निर्देश
ग्राम पाकरबघर्रा की संतरा बाई द्वारा तालाब की अनुमति लेकर अवैध उत्खनन और परिवहन किए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अवैध भंडारण पर निरस्तरीकरण की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया गया।

वन क्षेत्रों का नक्शा तैयार करने के निर्देश
वनमंडलाधिकारी ने सभी वनग्रामों में स्थित नदी, नाला, वन क्षेत्र, बस्ती, मंदिर आदि का नया नक्शा तैयार कर उसे राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने हेतु पटवारियों, बीटगार्डों और तहसीलदारों को निर्देश दिए।

बैठक में विकास की गति को तेज करने तथा अव्यवस्थाओं को दूर करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।