कलेक्टर विकास मिश्रा के
निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर बैद्यनाथ वासनिक ने तीन पटवारियों की एक एक वार्षिक
वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत रोकने के आदेश जारी किए हैं। जारी
आदेश में उल्लेखित है कि बजाग तहसील के पटवारी वसीम कुरैशी,
शहपुरा तहसील के
पटवारी देवव्रत राजपूत और डिंडौरी तहसील के पटवारी बृजेन्द्र सिंह को राजस्व से
संबंधित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण न करने और ई-केवायसी एवं नक्शा तरमीम के
कार्यों में सर्वाधिक निराशाजनक कार्य प्रगति होने के कारण,
म.प्र. सिविल
सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत एक वार्षिक वेतन
वृद्धि असंचयी प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत रोकी गई है।
तत्सम्बंध में डिप्टी कलेक्टर वासनिक ने
बताया कि उक्त तीनों पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया गया
था। जिसका जवाब संतोष जनक नहीं पाये जाने पर इनके विरुद्ध उपरोक्त कार्यवाही की गई
है।