कोई भी नहीं होगा जन मन योजना से वंचित -सुश्री विमलेश सिंह
डिन्डोरी सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रेसवार्ता संपन्न हुई। उक्त प्रेसवार्ता में जिले के पत्रकार और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। प्रेसवार्ता में सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और तहसील स्तर पर बीएलओ, जीआरएस, सचिव व सीइओ जनपद पंचायतों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। जिसमें दीवार लेखन, नारे आदि गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जिले के स्वीप आईकॉन्स के द्वारा भी जिले के मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। उक्ताशय जिले के पत्रकारों से भी मतदाता जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन की सहयोग करने की अपील की गई है। जिससे जिले में 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा किया जा सके।