डिंडोरी जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर एक सुबखार इमली कुटी में बने हुए डेम में लगे हुए लोहे के गेट/चोरी हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक यहां मतस्य आखेट करने वालों का तांता लगा रहता है। डेम में गेट लगे होने से उनको मछली मारने में परेशानी होती है।जिसके कारण बिना किसी अनुमति के अपने मन से ही डेम में लगे हुए लोहे के गेट खोलकर रख देते हैं । जिससे गेट चोरी हो गए हैं ।
लंबे समय से घाट पर पानी की कमी दिखाई दे रही थी जिसका कारण गेट का ना लगा होना बताया गया इस संबंध में जब नगर परिषद से जानकारी चाही गई तो पता चला कि गेट चोरी हो गए हैं और और नए गेट बनाने के ऑर्डर दिए गए हैं। क्या रखरखाव के अभाव में गेट चोरी हुए हैं? क्या दोबारा फिर से गेट चोरी हो सकते हैं? जैसा कि मतस्य आखेट करने की मनाही तो अभी नहीं है लेकिन बिना अनुमति के गेट खोलने की मनाही है।फिर भी मछली मारने वाले बिना किसी अनुमति के गेट खोल कर रख देते हैं जिससे गेट चोरी हो रहे हैं और लोगों को नहाने धोने में भी काफी परेशानी होती है क्योंकि गेट खुले होने से जल भराव कम हो जाता है ।