डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने मेहंदवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया और स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक ली। उन्होंने केंद्र में संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर मिश्रा ने मलेरिया, टीबी, मौसमी बीमारी आदि की जानकारी ली। उन्होंने लोगों को मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों का समय पर उचित उपचार करने, लोगों को बीमारी लक्षण और बचाव के प्रति जागरूक करने को कहा है। स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव के लिए विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने रेवा स्वास्थ्य कैंप की समीक्षा करते हुए,कैंप से लाभान्वित लोगों की जानकारी ली। कलेक्टर ने टीकाकरण के कार्यों में लक्ष्य पूर्ति करने के लिए गति लाने के निर्देश दिए और महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सुपोषित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने उक्त बैठक में नशा मुक्ति सिकल सेल टीवी पैरालिसिस टेस्टिंग स्क्रीनिंग पैरामीटर पर कार्य आदि की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को तत्सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।