डिंडोरी प्रति रविवार को प्रातः "मैया" अभियान के तहत मां नर्मदा नदी और तटों की साफ़-सफाई की जाती है। इसी क्रम आज भी प्रातः मैया अभियान में शामिल हो सभी लोगों ने उत्साह दिखाया, सभी ने साफ-सफाई कर जिले के नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया है। उक्त स्वच्छता अभियान में कलेक्टर विकास मिश्रा सहित आमजन और अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि "हम अपने गांव और शहर को स्वच्छ रखने के लिए आगे आएं, गंदगी न फैलाएं, कूड़ा कचरा को कचरा को कूड़दान और कचरा गाड़ी में ही डालें। अपने घरों के आसपास भी साफ सफाई बरकरार रखें, जिससे स्वच्छता के प्रति जन-जन में जागरूकता लाई जा सके।"