आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 28 अप्रैल,कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में मेकलसुता कॉलेज डिंडौरी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए भविष्य की राह चुनने में विद्यार्थियों को मदद करने के उद्देश्य से 30 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक करियर कॉउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
इस कॉउंसलिंग कार्यक्रम के संयोजक उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस के द्विवेदी हैं, वहीं कार्यक्रम का सम्पूर्ण आयोजन मेकालसुता कॉलेज में प्राचार्य द्विवेदी के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
करियर कॉउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को 12वीं के बाद अपनी पसंद के अनुसार कार्यक्षेत्र चुनने का अवसर प्राप्त होगा। जिसके लिए अलग अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ अपने अनुभव विद्यार्थियों से साँझा करेंगे।