बरगांव उपार्जन केंद्र के नाम से शहपुरा में अनाज खरीदी का किसानों ने किया विरोध - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बरगांव उपार्जन केंद्र के नाम से शहपुरा में अनाज खरीदी का किसानों ने किया विरोध


 आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 28 अप्रैल,शहपुरा:- जिला डिण्डोरी की सबसे बडी अनाज खरीदी केन्द्र बरगांव का अचानक 15 वर्षों के बाद शहपुरा में उपार्जन केंद्र बनाया गया जिसका विरोध किसानों ने किया और सरकार से मांग की है कि खरीदी केन्द्र बरगांव में ही संचालित किया जाए  ।

ज्ञात हो की विगत वर्ष इसी उपार्जन केंद्र में किसानों के अनाज को अमानक बताकर अनाज वापिस किया गया था और किसानों को परेशान किया गया था जिसका किसानों ने विरोध भी किया था ।

इस वर्ष रवी की फसल की खरीदी के लिए बरगांव उपार्जन केन्द्र के नाम से शहपुरा बेयरहाऊस में अनाज खरीदी केन्द्र बनाया गया है जिससे क्षेत्र के किसान बहुत नाराज हुए और कल रात्रि अकस्मिक  बैठक का आयोजन किया गया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन की रणनीति बनाई गई  ।

इसी क्रम में आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने अपनी जायज मांग को लेकर तहसीलदार शहपुरा को ज्ञापन सौंपकर बरगांव उपार्जन केन्द्र बरगांव में किए जाने की मांग की है और 3 दिवस में बरगांव उपार्जन केन्द्र में पुनः खरीदी की मांग की है ।


सूत्रों से जानकारी मिली है कि ज्ञापन के बाद जिला कलेक्टर ने अश्वासन दिया है कि 1 तरीख से पुनः बरगांव उपार्जन केन्द्र में अनाज खरीदी जाएगी ।


इस ज्ञापन के दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, अधिवक्ता दयाराम साहू, सोनलाल परस्ते, भाजप बूथ अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सोनी, भाजप बूथ अध्यक्ष मन्नू साहू, कृष्णा सोनी, मकरंद साहू, तुलसीराम साहू, शिवकुमार, कैलास तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, मनीष साहू, ब्रजमोहन,  कृपाराम  साहू, यतेन्द्र साहू, हर्षित साहू, निर्मल कुमार साहू, नंदकिशोर झारिया, संतकुमार, टेकचंद साहू सहित सैकडो किसान उपस्थित रहे है ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।