नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्‍य करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्‍य करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 29 अप्रैल,शनिवार 27 अप्रेल को नाबालिक बालक अपनी मॉ के साथ थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की बबलू कछवाहा ने मोबाईल में कुछ हो गया है कहकर सुधारने हेतु अपने साथ घर ले जाकर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर उक्‍त नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्‍य किया और जान से मारने की धमकी दिया जिस पर थाना कोतवाली डिण्‍डौरी में अपराध क्रमांक 379/24 

धारा 342, 377, 506 भादवि0 3,4 पाक्‍सो एक्‍ट का कायम कर विवेचना में लेते ही आरोपी बबलू कछवाहा की पता तलाश की जा रही थी जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था 

मामले की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह,  अति. पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम,  एसडीओपी के.के. त्रिपाठी के निर्देशन पर थाना स्तर पर दो टीम बनाई गई जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली उनि. अनुराग जामदार तथा दूसरी टीम में उनि. बी.एल. बरकडे के द्वारा टीम स्‍टाफ के साथ आरोपी बबलू ऊर्फ भुवनेश्वर कछवाहा की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो मुखबिर सूचना व सायबर सेल की मदद से आरोपी बबलू कछवाहा की पता तलाश के दौरान आरोपी को दिनांक 28/04/2024 को ग्राम चौरा, अमरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया जो बाहर भागने की फिराक में था जिसे माननीय न्यायालय पेश कर जैल दाखिल किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली उनि0 अनुराग जामदार, उप निरीक्षक बी0एल0 बरकड़े, सहायक उप निरीक्षक अखिलेश श्रीवास, प्रआर0 मुकेश प्रधान सायबर सेल, आरक्षक देवेंद्र पटले, सत्येंद्र डहेरिया, प्रवेश पटेल की मुख्‍य भूमिका रही ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।