कलेक्टर विकास
मिश्रा ने जनपद पंचायत अमरपुर में आयुष विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई और पंचायत एवं अन्य विभागों की बैठक ली। उन्होंने
क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुनश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए तथा पेयजल
से संबंधित समस्याओं के निपटान के लिए त्वरित कार्यवाही के लिए कहा।
कलेक्टर विकास
मिश्रा ने खाद्य विभाग द्वारा किये जाने वाले खाद्य वितरण को उचित रूप से करने के
लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में राजस्व के प्रचलित कार्यों पर चर्चा करते
हुए लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। विकासखंड अधिकारियों के साथ बैठक
लेकर जनपद स्तर पर प्रचलित कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी
लंबित कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
पंचायत अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक
कलेक्टर मिश्रा
ने पंचायत सचिव नरेगा, पेसा मोबलाइजर की
बैठक आयोजित की और प्रचलित कार्यां को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। पेसा
मोबलाइजर को पेसा के नियमानुसार कार्य करने के निर्देश देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के
क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया।