आई विटनेस न्यूज 24,रविवार 12 मई,चौकी अमरपुर में दिनांक 08.05.2025 को प्रार्थी दीपकराम प्रजापति पिता नारायण उम्र 44 साल निवासी डुंगरिया चौकी अमरपुर की चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06/05/2025 को मैं व मेरे पत्नि बच्चों सहित शादी में ग्राम धनवासी गये थे घर में कोई नहीं था मुझे दिनांक 08/05/2025 को मेरे बडे भाई का साढू अनिल प्रजापति ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर के ताला टूटा है तब मैं व मेरे पत्नि सहित धनवासी से तुरंत घर आये और देखे तो कोई अज्ञात चोर घर के ताला तोडकर घर में रखे सोनें चांदी के जेवरात व नगदी 6000 रूपये चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0 181/25 धारा 331(4),305(1) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहिनी सिह जिला डिण्डौरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा व एसडीओपी विवेक कुमार गौतम अनुभाग बजाग , थाना प्रभारी समनापुर कामेश धूमकेती के मार्गदर्शन में चोरी के आरोपियों की पता तलाश के दौरान चौकी प्रभारी सउनि अतुल हरहदा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई व संदेहियों से पूछताछ की गई पूछताछ दौरान प्रार्थी के बडे भाई के साढू अनिल प्रजापति पिता सीताराम प्रजापति उम्र 27 साल नि0 चाबी जो कुछ दिनों से डुंगरिया में रहकर मजदूरी कर रहा था जिससे गहनता से पूछताछ की गई जो चोरी करना जुर्म स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये तीन नग .पुराने इस्तेमाली सोने हांय, चार नग सोने,अंगूठी पुरानी इस्तेमाली, तीन नग सोने की पत्ती, पुरानी इतेमाली जेवर दो नग सोने की नथनी इतेमाली. दो नग सोने की लोंग इतेमाली, तीन नग सोने की लाकेट पुराने इस्तेमाली, दो जोडी चांदी की पायल पुरानी इतेमाली , दो नग चांदी के खुचमा पुरानी इतेमाली ,एक जोडी चांदी की झुमकी पुरानी इस्तेमाली, एक जोडी चांदी के टप्स पुराने व नगदी 6000 रूपये जब्त किया गया ।बरामदगी टीम में चौकी प्रभारी सउनि अतुल हरदहा, सउनि रामरतन झारिया ,प्रआर0 203 गंगा यादव व आर0 59 अजीत कुमार धुर्वे की विशेष भूमिका रही ।