ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर शहपुरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसने नीले रंग की टी-शर्ट, जींस और सैंडल पहन रखे थे। युवक का चेहरा खून से लथपथ था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित कर दी है और मामले की जांच जारी है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, इस जघन्य वारदात से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है साथ ही ग्रामीणों में यह भी आशंका पैदा हो रही है कि क्या यह हत्या किसी बड़ी आपराधिक साजिश का हिस्सा तो नहीं है