विद्यालय की दान भूमि पर दबंगों का कब्जा, कार्रवाई का इंतज़ार
गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 13 मई,जिला मुख्यालय के समीप स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की शासकीय और दान में प्राप्त भूमि पर अतिक्रमण की समस्या लगातार बनी हुई है। विद्यालय की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिसमें दानदाता द्वारा दी गई जमीन भी शामिल है।
यह विद्यालय डिंडोरी-मंडला मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहाँ से प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से गुजरते हैं, फिर भी अब तक किसी ठोस कार्रवाई के संकेत नहीं मिले हैं। भूमि दान करने वाले व्यक्ति ने जब इस अवैध कब्जे का विरोध किया, तो उन्हें धमकियां तक दी गईं—जान से मारने की और झूठे मुकदमे में फँसाने की।
इस संबंध में दानदाता और विद्यालय प्रबंधन, दोनों ने ही पुलिस व प्रशासन को लिखित शिकायतें दी हैं। वहीं, पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम ने भी जिला कलेक्टर से मिलकर मामले की गंभीरता को लेकर आवेदन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सूत्रों का कहना है कि जिले के कई अन्य दूरस्थ क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों की जमीन भी अतिक्रमण की चपेट में है। स्थानीय विद्यालय प्रशासन कई बार विवाद से बचने के लिए इस तरह के मामलों को दबा देता है और उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं करता।
पूर्व विधायक मसराम ने हाल ही में एक बार फिर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
इनका कहना है-:
"दानदाता की ओर से दी गई भूमि पर अवैध कब्जा हुआ है। हमने संबंधित अधिकारियों को पत्राचार कर इसकी जानकारी दी है।"
प्राचार्य राजेश तोमर
इनका कहना है-:
"मैंने पहले भी इस विषय पर कलेक्टर से चर्चा की थी और अब फिर से आवेदन दिया है। अतिक्रमण को जल्द हटाया जाना आवश्यक है।"
पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम