जल जीवन मिशन बना दिखावा, अझवार ग्राम के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल,
ग्रामीणों की गुहार है – “हमें कागजों पर नहीं, हकीकत में पानी चाहिए।”
ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 14 मई
,डिण्डौरी जिले के विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अझवार के ग्रामीण इन दिनों भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की वास्तविकता यहाँ धरातल पर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
ग्रामवासी बताते हैं कि मई माह में प्राकृतिक जल स्त्रोत पूरी तरह सूख चुके हैं और हैंडपंपों से भी केवल रिस-रिस कर पानी निकल रहा है, जो जरूरत के मुकाबले बेहद कम है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम में पानी की टंकी तो बन गई है, पाइपलाइन भी कुछ हिस्सों में बिछा दी गई है, लेकिन अब तक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले टेस्टिंग के नाम पर कुछ समय के लिए जलापूर्ति की गई थी, लेकिन पिछले डेढ़-दो महीनों से वह भी पूरी तरह बंद है। पहले गर्मियों में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जाती थी, लेकिन अब वह व्यवस्था भी इस अधूरी योजना की भेंट चढ़ गई है।
जल संकट के कारण ग्रामीण नदी किनारे झिरिया खोदकर किसी तरह पानी जुटा रहे हैं। तेज गर्मी के चलते जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है और लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है कि आगे क्या होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत पिछले ढाई साल से कार्य चल रहा है, लेकिन लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी उन्हें मूलभूत सुविधा – शुद्ध पेयजल – नहीं मिल पा रही है। लोग शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।