आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 15 मई,डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब समनापुर ग्राम पंचायत के पंच और कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बलराम चौकसे ने एक सब्जी विक्रेता पर बंदूक तान दी। घटना का वीडियो बुधवार रात सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना के संबंध में पीड़ित सब्जी विक्रेता वेदसिंह ठाकुर (35 वर्ष) निवासी समनापुर ने समनापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 14 मई की शाम करीब 6 बजे बलराम चौकसे मंडी में आए और उनसे सब्जी मांगी। जब ठाकुर ने पैसे की मांग की तो चौकसे आगबबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
कुछ देर बाद बलराम चौकसे अपने नाती के साथ बंदूक लेकर वापस लौटे और आते ही वेदसिंह ठाकुर पर बंदूक तान दी। आरोप है कि उन्होंने न केवल गालियाँ दीं, बल्कि पूरे बाजार में हथियार लहराकर अन्य दुकानदारों को भी डराने की कोशिश की, जिससे मंडी में अफरा-तफरी मच गई।
समनापुर थाना प्रभारी कामेश धूमकेती ने बताया कि घटना की शिकायत और वीडियो के आधार पर बलराम चौकसे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक उपद्रव) और 351(2) बी.एन.एस. (हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस यह जांच कर रही है कि चौकसे के पास मौजूद बंदूक असली थी या नकली। यदि हथियार असली पाया गया तो उन पर और गंभीर धाराएं लगाई जाएंगी।
बलराम चौकसे पिछले 35 वर्षों से पंचायत राजनीति में सक्रिय हैं और फिलहाल समनापुर पंचायत के पंच हैं। इसके पहले वह उप सरपंच भी रह चुके हैं।
इस घटना के बाद मंडी के व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों ने चौकसे की तुरंत गिरफ्तारी और मंडी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी संबंधित पहलुओं की छानबीन की जा रही है।इस घटना ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।