हर माह की 9 और 25 तारीख को PMSMA दिवस पर मिलेगी सुविधा
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 15 मई,जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश के संयुक्त प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) बजाग में नि:शुल्क अल्ट्रासोनोग्राफी (USG) सेवा जल्द ही शुरू की जा रही है। यह सेवा हर माह की 9वीं और 25वीं तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) दिवस के अवसर पर उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समय पर जाँच एवं देखभाल उपलब्ध कराना है, जिससे जटिलताओं को समय रहते पहचाना और रोका जा सके।
सेवाएं होंगी पूरी तरह नि:शुल्क: इस पहल के तहत 12, 20 और 32 सप्ताह की अवधि में नि:शुल्क सोनोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही हीमोग्लोबिन (Hb), ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, यूरिन टेस्ट जैसी आवश्यक जांचें भी की जाएंगी। गर्भवती महिलाओं को टी.टी. टीकाकरण, आयरन व कैल्शियम की गोलियां भी प्रदान की जाएंगी।इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना (JSY) और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) जैसी मातृत्व लाभ योजनाओं की जानकारी और सहायता भी दी जाएगी।स्वास्थ्य विभाग ने जिले की सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर CHC बजाग पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें।

