कलेक्टर विकास मिश्रा ने अमरपुर में आजीविका के तहत तेल प्रसंस्करण ईकाई का
निरीक्षण किया। उक्त ईकाई में अलसी, राई,
धान-तिल के
द्वारा तेल का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर मिश्रा ने ईकाई में संचालित
कार्यां का जायजा लिया और अधिकारियों से प्रसंस्कृत तेल के आपूर्ति प्रबंधन के
बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमें हमारे उत्पादों को उचित रूप से मांग
अनुसार आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन के माध्यम से बाजार पर उपलब्ध कराना है। इसके लिए
निम्न स्तर से उच्च स्तर तक उचित प्रबंधन करना होगा, इस कार्य के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने आवश्यक
निर्देश दिए।