कलेक्टर विकास मिश्रा ने आजीविका भवन
अमरपुर में स्व-सहायता समूह की दीदीयों की बैठक ली। उन्होंने स्व-रोजगार पर
केंद्रित कार्यों को करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। स्व-रोजगार के लिए पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन
में वृद्धि एवं कृषि संगत व्यवसायों को बढावा देने को कहा। कलेक्टर मिश्रा ने कहा
कि ग्राम से हो रहा पलायन रोकने के लिए हमें सयुंक्त रूप से रोजगारान्मुख कार्यों
को करना होगा। पशुपालन, पुराने तालाबों
में मत्स्य पालन जैसी गतिविधियां क्षेत्र में आसानी से की जा सकती हैं। जिनके
उत्पाद के लिए व्यवस्थित रूप से मार्केटिंग कर पलायन की समस्या को रोका जा सकता
है।
कलेक्टर मिश्रा ने स्व-सहायता समूह की
दीदीयों को आत्मनिर्भर होने का मूलमंत्र दिया।