डिन्डोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने 27 अप्रैल दिन
शनिवार को सभी जनपद पंचायतों में रेवा हेल्थकैम्प आयोजित किया जाएगा। रेवा हेल्थ
कैम्प की नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी को नियुक्त
किया गया है। उक्त रेवा हेल्थकैम्प विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, महिला बाल विकास, आयुष विभाग के
संयुक्त दल के आपसी समन्वय से स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायें जाने के उद्देश्य
से आयोजन किया जाएगा। उक्त रेवा हेल्थकैम्प जनपद पंचायत डिंडौरी के वार्ड नम्बर 6 खनूजा कालोनी में, जनपद पंचायत
शहपुरा के वार्ड नम्बर 15
बनवासी मोहल्ला, जनपद पंचायत
अमरपुर के ग्राम पंचायत अंधियारखोह, जनपद पंचायत बजाग के ग्राम पंचायत पिपरिया, जनपद पंचायत
डिंडौरी के ग्राम पंचायत अझवार, जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम पंचायत झनकी, जनपद पंचायत
मेंहदवानी के ग्राम पंचायत चौबीसा, जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत फिटारी और जनपद पंचायत
शहपुरा के ग्राम पंचायत बरखेडा में आयोजित किया जाएगा।