डिन्डोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग एवं जनअप्रैल पद अमरपुर के ग्राम सलैया, बरबसपुर और भैंसवाही में अधिकारी एवं
कर्मचारियों के साथ विकास खण्ड करंजिया के विभिन्न ग्रामों में पेयजल व्यवस्था, आपूर्ति, पेयजल स्त्रोत
एवं अन्य शासकीय कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों से उक्त ग्रामों में पेयजल
व्यवस्था, आपूर्ति के संबंध
में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया गया की जो कार्य पूर्ण है जिन्हे चालू कर
ट्रायल पूर्ण हो जाने के बाद ग्राम पंचायत को सौंप दें। प्रगतिरत कार्यां को
त्वरित गति से पूर्ण करें और जो ठेकेदार कार्य मे अतिविलम्ब कर रहा है उस पर
पेनाल्टी लगाएं। साथ ही कार्य समय सीमा पूर्ण नहीं करने पर अनुबंध शर्तो के अनुरूप
कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर मिश्रा ने उक्त ग्रामों में
पेयजल स्त्रोतों का स्थिति का अवलोकन किया और ग्रामों में स्थापित किये नलों की
स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित ट्यूबबेल, वॉटर टैंक का
निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति
सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्य करें।