आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 26 अप्रैल,कलेक्टर विकास मिश्रा ने 100 दिनों से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के लिए जिम्मेवार विभागों को नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन के तहत 100 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों के निवारण के लिए कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिला परियोजना अधिकारी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीईओ जनपद बजाग, सीईओ जनपद समनापुर, तहसीलदार शहपुरा, अमरपुर, और समनापुर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है, साथ ही 100 दिन से अधिक लंबित मामलों पर समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया है।