#रेवा_हेल्थ_कैंप महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने कुपोषित बच्चों के लिए स्थानीय सामग्री से एक पोषणयुक्त पाउडर सेरेपल तैयार किया है। जिसमें गेहूं, मूंगदाल, फूटा चना, अलसी, कोदो और अन्य सामग्रियों को एक साथ संयोजित कर तेलरहित पाउडर तैयार किया गया है। आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओं द्वारा इसे तैयार कर कुपोषित बच्चों को वितरित किया जा रहा है।
उक्त सेरेपल पाउडर से बच्चों को आवश्यक प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, कार्बोहाईड्रेट, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन की आपूर्ति होती है। ये पाउडर स्थानीय उत्पादों से मिलकर बनाया गया है,जोकि कुपोषण दूर करने में कारगर साबित हो रहा है। रेवा स्वास्थ्य कैंप के तहत कुपोषित बच्चों को सेरेपल पाउडर वितरित किया जा रहा है।