कैरियर काउंसलिंग के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कैरियर काउंसलिंग के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

 

आई विटनेस न्यूज़ 24 सोमवार 29 अप्रैल

        डिंडोरी   कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कैरियर काउंसलिंग के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संतोष शुक्ला, डीपीसी राघवेन्द्र मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी रति सिंह सेंद्राम सहित अन्य बीआरसी और कॉलेज प्रगतिनिधि मौजूद रहे।

          कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में मेकलसुता कॉलेज में कल मंगलवार को कैरियर काउंसलिंग मेला आयोजन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। इस काउंसलिंग के संयोजक उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी के प्राचार्य एस.के.द्विवेदी हैं और काउंसलिंग का प्रयोजन मेकलसुता कॉलेज करेगा। काउंसलिंग के संबंध में विद्यार्थियों के भविष्य को सही मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए कलेक्टर विकास मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

        कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विद्यार्थियों को एक सही दिशा और एक सही समय में उचित मार्गदर्शन देने की है। अपनी अभिक्षमता के अनुसार विद्यार्थियों के टेलेंट की परख कर उनका भविष्य उज्जवल करना है। मेकलसुता कॉलेज में आयोजित होने वाले कैरियर काउंसलिंग मेला के तहत विद्यार्थियों को विज्ञान, कला, मेडीकल, वाणिज्य, बैंकिंग, लोक सेवा आयोग, भारतीय सेना आदि क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के द्वारा सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर मिश्रा ने इन विधाओं में सफल अधिकारी या अन्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया है। जो विद्यार्थियों को क्षेत्र विशेष में आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे।

         कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को आगामी सत्र के लिए योजनागत तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के विद्यार्थियों को बेसिक विषय परक शिक्षा प्रदान करने पर कार्य किया जाए।

        कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले की प्रतिभाओं को एक सही दिशा देने के लिए सही मार्गदर्शक के रूप में शिक्षा जिले के अधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक अपना योगदान देकर विद्यार्थियों का भविष्य निर्मित करें। उन्होंने कहा कि उच्चतर माध्यमिक स्तर पर दो-दो स्कूलों में प्रारंभिक स्तर पर पुस्तकालय खोलें। जिनमें विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान, सामान्य ज्ञान, संस्कृति ज्ञान एवं मुख्य विषयों की मूलभूत जानकारी प्रदान की जाएगी। जो कि सर्वांगीण शिक्षा का आधार है।

      कलेक्टर मिश्रा ने शिक्षा पद्धति में तकनीक का बेहतर उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। जिसमें विजुअल, पिक्चर्स व अन्य पद्धति द्वारा पढाई को आकर्षक बनाएं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।