कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजन किया गया।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने शासकीय अधिवक्ताओं के साथ विभागों के न्यायिक मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि कई विभागों में केस लग रहे है। जिसके लिए विभाग उचित जवाब नहीं दे रहे हैं,जिससे प्रशासन का पक्ष कमजोर होता है।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि शासन के खिलाफ नोटिस मिलने पर सम्बंधित विभाग
न्यायिक विभाग से संपर्क कर तकनीकी मुद्दों पर सुधार करवाए। विभाग अधिकारी शासकीय
अधिवक्ताओं के साथ सहयोग करें, और सुनवाई को
गंभीरता से लें, केस के लिए उचित
रूप से तैयारी करें। सभी विभाग और न्यायिक समन्वय स्थापित करें। जिससे न्यायिक
मामलों का त्वरित निपटान संभव हो सके।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक के प्रारम्भ में मैया अभियान के सदस्यों की सफल यात्रा से अवगत कराया, मैय्या अभियान के तहत सदस्यों ने अयोध्या, प्रयागराज और मैहर यात्रा के अपने अनुभव साँझा किए।आज की समय सीमा बैठक में पीएचई विभाग से उत्कृष्ट कार्य करने वाले हैण्डपंप मिस्त्री रणमत सिंह और मोहतरा के सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य महेन्द्र कुमार उरमलिया को उत्कृष्ट परिणामों के लिए कलेक्टर मिश्रा ने सम्मानित किया। परीक्षा परिणामों को पर चर्चा करते हुए आगामी सत्र के लिए और बेहतर परिणाम के लिए अपने अपने स्तर पर विद्यार्थियों की मदद करने के लिए सभी । सही तरह से न पढाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाहीं करें। स्कूलों में खेल मैदान हो, अतिक्रमण हटाएं। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को वसूली के मामलों पर नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए एवं समस्त विभागों को अपने कार्यालयों की स्थिति का अवलोकन करने के लिए निर्देशित किया। जिनमें कार्यालय की छत, पानी की टंकी, शौचालय आदि व्यवस्थाओं की देखरेख करने को कहा। कलेक्टर ने तहसीलदारों को स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दों को ठीक करने के लिए आदेशित किया। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित नीट कक्षाओं का अवलोकन करें और विद्यार्थियों का मनोबल बढाएं। कलेक्टर ने पीएचई विभाग को पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से पूरा करने के लिए और आंगनवाडी केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देशित किया।
कलेक्टर ने समस्त विभागों में पेंडिग सीएम हेल्पलाईन का अवलोकन कर जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के तहत 100 एवं 50 दिवस से अधिक मामलों प्राथमिकता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। सीएम हेल्पलाइन के मामले राजस्व विभाग, ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई, महिला बाल विकास, नगर परिषद और अन्य विभागों से संबंधित हैं। जिन विभागों की निराकरण संतुष्टि रिपोर्ट संतोषजनक नहीं हैं उन्हें विशेष निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देशित किया कि नाला सफाई, जर्जर मकानों का अवलोकन, पेयजल संकट, मीट मछली दुकान, खराब सब्जी की बिक्री, गायों को होने वाली फूड प्वाइजिंग पर बेहतर कार्ययोजना के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने प्रायवेट स्कूलों द्वारा निर्धारित एक ही दुकान से खरीदी करने की नीति के संबंध में निर्देश जारी करते हुए बुक फेयर आयोजित करने को कहा।
कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति के संबंध में पेयजल परिवहन की स्थिति का अवलोकन किया। पेयजल परिवहन कार्ययोजना बनाकर उचित कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि पेयजल परिवहन की स्थिति में सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार और पीएचई के साथ अनुमति के बाद ही परिवहन हो पाएगा और बिना एसडीएम आदेश के परिवहन नही होगा। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने प्रचलित कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,
सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य
अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।