डिन्डोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए विल्स ग्लोबल फाउंडेशन आईआईटी बॉम्बे द्वारा प्रदान किए गए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त प्रयासों से व्हील ग्लोबल फाऊंडेशन के तत्वाधान में आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मियों को कन्या शिक्षा परिसर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका निरीक्षण कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में से कुपोषण को दूर करना और कुपोषण के प्रति जागरूक करना है। जिससे बच्चों में भी कुपोषण को दूर किया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण का मुख्य कारण स्वस्थ भोजन प्राप्त न हो पाना है। इसलिए आवश्यकता है कि सभी माताओं को पौष्टिक आहार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो। उक्त प्रशिक्षण के तहत आज जिले में डिंडोरी करंजिया बजाग शहपुरा एवं मेंहदवानी में प्रशिक्षण सीएमएचओ रमेश मरावी, महिला बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर की उपस्थिति में प्रदान किया गया। जिसमें पेसा मोबिलाईजर एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर उपस्थित रहे।