डिंडौरी कलेक्टर डिंडौरी
के कुशल निर्देशन एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डिंडौरी के कुशल
मार्गदर्शन व विद्यालय के शिक्षकों के अथक प्रयास से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
डिंडोरी से दो विद्यार्थियों महेन्द्र कोर्चे, भूपेन्द्र सिंह परस्ते ने JEE 2024 मेन्स परीक्षा
में क्वालिफाइड किया है। विद्यार्थियों की
इस उपलब्धि पर समस्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिवार ने से बहुत बहुत बधाईयां
एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है