डिन्डोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज भ्रमण के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बजाग विद्यार्थियों को NEET परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी दी। पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। नीट का पेपर 5 मई को आयोजित किया जाना है जिसके लिए विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठे और शांत मन से प्रश्नों को हल करें।
कलेक्टर मिश्रा ने शिक्षकों की
बैठक ली और अध्यापन कार्य, पाठ्य पुस्तक
वितरण, विद्यार्थियों की NEET
तैयारी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा
करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणामों और आगामी सत्र
की रणनीति बनाने, परिणामों का आत्म
मुल्यांकन कर कमियों को दूर करने का प्रयास करें। ऐसे विषय जिनमें सफलतादर कम है
उन विषयों को चिन्हित कर विशेष ध्यान दें। विद्यार्थियों की अभिक्षमता के अनुसार
कार्ययोजना बनाकर आगामी सत्र के लिए कार्य करें। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम का
समय से पूर्व पूरा कराने का प्रयास किया जाए। जिससे विद्यार्थियों को रिवीजन करने
में सहायता हो। साथ ही उन्होंने शिक्षा पद्धति में सूचना प्रौद्योगिकी, लेखनीय सुधार, पुस्तकालय, प्रयोगशाला,
मूलभूत अधोसंरचना को ठीक करने के लिए आवश्यक
निर्देश दिए।