आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 1 मई
डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनमन के तहत पीव्हीटीजी समुदाय को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए संचालित विद्युत विभाग के कार्यां का निरीक्षण किया। उन्होंने बैगान टोला अझवार, बैगान टोला कुदवारी और चटिया में पहली बार विद्युत आपूर्ति किये जाने पर ग्रामीणों से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने बैगान टोला अझवार में बैगा महिला श्रीमती कलगी बाई के घर जाकर पहली बार घर में बिजली आने के बारे में पूछा। जिस पर कलगी बाई ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया। बैगान टोला क्षेत्र में विद्वुत आपूर्ति का प्रारंभ हाल ही में हुआ है। जिसके तहत सिधौली, मोहनझिर, मौहारी, अझवार, चटिया, हिनौता और कुदवारी के 61 घरों में पहली बार विद्युत आपूर्ति की गई है। जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। शेष घरों में विद्युत आपूर्ति के लिए कार्य निरंतर जारी है । जिला कलेक्टर के साथ विद्युत् विभाग के कार्यपालन अधिकारी आर के बघेल भी उपस्थित रहे ।
इस दौरान उन्होंने बैगान टोला अझवार में बैगा महिला श्रीमती कलगी बाई के घर जाकर पहली बार घर में बिजली आने के बारे में पूछा। जिस पर कलगी बाई ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया। बैगान टोला क्षेत्र में विद्वुत आपूर्ति का प्रारंभ हाल ही में हुआ है। जिसके तहत सिधौली, मोहनझिर, मौहारी, अझवार, चटिया, हिनौता और कुदवारी के 61 घरों में पहली बार विद्युत आपूर्ति की गई है। जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। शेष घरों में विद्युत आपूर्ति के लिए कार्य निरंतर जारी है । जिला कलेक्टर के साथ विद्युत् विभाग के कार्यपालन अधिकारी आर के बघेल भी उपस्थित रहे ।