शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया

आई विटनेस न्यूज़ 24 बुधवार 22 मई 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत डिण्डौरी जिले के विधानसभा 103 शहपुरा, 104 डिण्डौरी के शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर  विकास मिश्रा द्वारा 04 जून 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के होने वाली मतगणना में शामिल कर्मचारियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के पृथक पृथक प्रवेश, ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक लाने ले जाने वाले कॉरिडोर और उसमें की जाने वाले कलर कोडिंग, वीवीपीएटी की पर्ची की काउंटिंग के लिए वीसीबी बूथ, सीलिंग कक्ष , मीडिया रूम एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी श्री कौल को प्रदाय किया ।


    निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अपर कलेक्टर  सुनील शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।