डिन्डोरी जिले के हिन्दू समाज द्वारा गाडासरई कोतवाली में धनेश परस्ते शिक्षा विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर जाति एवं धर्म विरोधी पोस्ट किये जाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 मई 2024 शिक्षा विभाग बजाग में पदस्थ धनेष परस्ते निवासी ग्राम गाडासरई के द्वारा सोशल मीडिया पर जाति एवं धर्म विरोधी पोस्ट किया गया है। उक्त पोस्ट में लिखा है "ब्राम्हण अपने मरे हुये बाप को जीवित नहीं कर सकता, लेकिन पत्थर की मूर्ति में प्राण डालकर लोगों को लूट जरूर सकता है"।
यह पोस्ट पूर्ण रूप से सिर्फ ब्राम्हण जाति ही नहीं वरन संपूर्ण हिन्दु समाज की धार्मिक भावना को आहत करने वाला है। यह पोस्ट धनेश परस्ते के द्वारा बी. ई. ओ.. ऑफिस बजाग के ऑफिशियल वाट्स एप ग्रुप में डाला गया है। इसके पूर्व में इनके द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया के पर हिन्दु धर्म के विरूद्ध बहुत से पोस्ट किये गये है जो कि इनके फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के खातों में देखे जा सकते हैं। ज्ञापन में उक्त व्यक्ति के इस कृत्य की जांच करते हुये न्यायोचित दंड दिलाने का निवेदन किया गया है

.jpeg)
