ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ


आई विटनेस न्यूज़ 24 बुधवार 1 मई

डिंडोरी संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष-2024 का आयोजन जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में 01 से 30 मई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 01 मई 2024 को कलेक्ट्रेट खेल परिसर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर श्याम सिंगौर महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मोहम्मद अहमद खान जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी एवं रंजीत ठाकुर जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र डिण्डौरी मौजूद रहे। खेल अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में 04 खेलों का प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे हैं जिसमें प्रशिक्षक कु. आरती सोंधिया बास्केटबॉल, चेतराम अहिरवार व्हालीबॉल, युवा समन्वयक श्रीमती संतोषी यादव हॉकी एवं जिला क्रिकेट संघ के प्रशिक्षक छत्रपाल सिंह मरकाम क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। विकासखण्ड मुख्यालयों में युवा समन्वयक श्रीमती उषा माकिनपुरी मेंहदवानी कबड्डी एवं व्हालीबॉल, श्रीमती सुनीता धुर्वे समनापुर कबड्डी एवं फुटबॉल, कैलाश रजक शहपुरा कबड्डी एवं व्हालीबॉल, सुखना सिंह पन्द्राम बजाग कबड्डी एवं व्हालीबॉल, श्रीमती लक्ष्मी बनावल करंजिया कबड्डी एवं व्हालीबॉल एवं नारायण सिंह मरावी अमरपुर कबड्डी एवं व्हालीबॉल खेलों का प्रशिक्षण दे रहेहैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र/छात्राओं एवं खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि आप निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्र पर समय सुबह 06:00 से 08:00 बजे एवं शाम को 05:00 से 07:00 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है वे अपना पंजीयन संबंधित खेल के प्रशिक्षकों के पास निर्धारित फार्म में भरकर जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट परिसर से प्राप्त कर सकते हैं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।