डिन्डोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनपद पंचायत समनापुर में स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से अपने दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि अपने अधिकार क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें। आदर्श आंगनबाडी केन्द्रों के लिए क्या मूल तत्व हो सकते हैं, इसकी शोध पर पूर्ण क्षमता अनुसार कार्य करें। बच्चों को किस प्रकार के खिलौनों से खिलाएं, जिससे उन्हें सीखने मिले, बच्चों की अभिक्षमताओं को आंगनबाडी स्तर पर ही समझने की कोशिश करें।
कलेक्टर मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को कुपोषण के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाकर विशेष कार्य करें। जिससे जिले के कुपोषित बच्चों को जल्द ही कुपोषण मुक्त बनाया जा सके। एएनएम और आंगनबाडी कार्यकर्ता समन्वयपूर्वक कार्य करें। केन्द्रों उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग हो यह सुनिश्चित करें। बच्चों के लिए संस्कार-समर कैंप का आयोजन करें। इसके साथ ही दोनो विभाग गंदे पानी से संबंधित रोगों के प्रसार को रोकने का प्रयास करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हमेशा दवाईयों की उचित उपलब्धता बनी रहे।

